Gautam Buddh Nagar: पुलिस ने 18 करोड़ की GST चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

- sakshi choudhary
- 22 Feb, 2025
Gautam Buddh Nagar पुलिस कमिश्नरेट की Crime Branch और थाना बीटा-2 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी जीएसटी फर्म्स रजिस्टर कराकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा, दुष्यंत शर्मा उर्फ देवेंद्र शर्मा और सब्बन अहमद शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। यह तीनों अपराधी फर्जी किरायानामा और बिजली बिल के माध्यम से नकली फर्म रजिस्टर कराते थे और फिर उन फर्मों के नाम पर 100 करोड़ रुपये के फर्जी बिल तैयार करके लगभग 18 करोड़ रुपये की GST चोरी कर सरकार को भारी राजस्व नुकसान पहुंचा चुके थे।
Gautam Buddh Nagar: बीटा 2 पुलिस ने किया अपराधियों को गिरफ्तार
गौतमबुद्धनगर Crime Branch और थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 20/21 फरवरी 2025 की रात संयुक्त पूछताछ के दौरान इन अपराधियों की संलिप्तता की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रमुख मामलों में मुकदमा संख्या 819/2022, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 424, 467, 120बी, 468, 471 और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत GST चोरी का मामला दर्ज है। इसके अलावा, अभियुक्त प्रदीप शर्मा के खिलाफ थाना सूरजपुर में भी धोखाधड़ी का मामला संख्या 229/2023 दर्ज है।
GST चोरी घोटाले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने की कारवाई
Gautam Buddh Nagar में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में प्रदीप शर्मा गाजियाबाद और बुलंदशहर का निवासी है, दुष्यंत शर्मा बुलंदशहर के स्याना कस्बे का निवासी है, जबकि सब्बन अहमद दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र का निवासी है। पुलिस और Crime Branch द्वारा इनकी संलिप्तता की गहन जांच की जा रही है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। गौतमबुद्धनगर पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से GST चोरी घोटालों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और यह भविष्य में कर चोरी रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *