PM Modi: नई दिल्ली में दिखी मोदी-पवार की जुगलबंदी! मराठी की तारीफ में निकले पीएम मोदी के ये बोल… .

- sakshi choudhary
- 22 Feb, 2025
PM Modi: नई दिल्ली में आयोजित 98वें अखिल भारतीय मराठी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख Sharad Pawar के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार के प्रति विशेष सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने पवार को कुर्सी पर बैठाने में मदद की और बोतल से पानी निकालकर उनके गिलास में डाला। इस भावुक दृश्य को देखकर वहां मौजूद गणमान्य अतिथियों ने जोरदार तालियां बजाईं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि वह शरद पवार के निमंत्रण पर ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। जाने क्या है पूरा मामला।
PM Modi और शरद पवार के बीच हुई बातचीत ने जीता लोगो का दिल
कार्यक्रम में पीएम मोदी और Sharad Pawar के बीच बातचीत भी देखने को मिली। उद्घाटन समारोह के दौरान जब दीप प्रज्वलन की बारी आई, तो प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार से इसे साझा करने का अनुरोध किया। जब पवार अपना भाषण समाप्त कर मोदी के बगल वाली सीट पर बैठने पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने न सिर्फ उन्हें बैठने में मदद की बल्कि गिलास में पानी भी भरकर दिया। बता दे कि ये दृश्य सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया और लोगों ने इसे भारतीय राजनीति में आपसी सम्मान और सौहार्द्र का उदाहरण बताया।
प्रधानमंत्री ने मराठी भाषा की करी सराहना
जानकारी के लिए बता दे कि इस मौके पर PM Modi ने मराठी भाषा की समृद्धता की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “मराठी एक सम्पूर्ण भाषा है, जिसमें शूरता, वीरता, सौंदर्य, संवेदना, समानता और समरसता का समावेश है। इसमें अध्यात्म के स्वर भी हैं और आधुनिकता की लहर भी। मराठी में भक्ति, शक्ति और युक्ति—all three exist in harmony.” पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और Sharad Pawar के बीच आत्मीय संवाद देखने को मिला, जिसने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *