Hathras Land Scam: हाथरस जमीन घोटाले में तत्कालीन एसीईओ समेत दो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल! जाने क्या है पूरा मामला

top-news

Hathras Land Scam: हाथरस जमीन घोटाले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सतीश कुमार और हिमालय इंफ्रा कंपनी के निदेशक विवेक जैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह मामला यमुना प्राधिकरण (YEIDA) के अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों से सस्ते दामों में जमीन खरीदने और फिर उसे ऊंचे दामों पर बेचने से जुड़ा है। इस घोटाले में 23.92 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई थी। पुलिस ने पहले ही 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी, और अब जल्द ही दो अधिकारियों समेत तीन अन्य के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। जाने पूरा मामला।

Hathras Land Scam: इतने हेक्टेयर जमीन का अवैध अधिग्रहण

जानकारी के लिए बता दे कि जांच में सामने आया कि हाथरस जमीन घोटाले में अधिग्रहण के समय योजना के तहत केवल 5 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता थी, लेकिन आरोपियों ने मुनाफे की लालच में 14.5 हेक्टेयर जमीन किसानों से औने-पौने दामों में खरीद ली। बाद में यमुना प्राधिकरण (YEIDA) ने इसी जमीन की कीमत तीन गुना बढ़ाकर बेच दी, जिससे भारी लाभ कमाया गया। वहीं बात अगर केस की करे तो Hathras Land Scam मामले में कुल 29 लोगों पर केस दर्ज किया गया था, जिनमें तत्कालीन सीईओ घोसी गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी वीपी सिंह, तहसीलदार अजीत परेश, और अन्य अधिकारी शामिल हैं।

मामले में कई गिरफ्तारियां और आगे की कार्रवाई

हाथरस जमीन घोटालाकी बात करे तो इसमे कई आरोपी पहले से ही मथुरा जमीन घोटाले में भी शामिल रहे हैं। पुलिस ने हाल ही में विवेक जैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही तत्कालीन तहसीलदार समेत अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। वही खबर है कि Hathras Land Scam में यमुना प्राधिकरण  (YEIDA) के भ्रष्टाचार की परतें लगातार खुलती जा रही हैं, और आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *