Greater Noida: तीन साल में चार गुना बढ़ा Yamuna City का बजट! YEIDA पर बढ़ी ये जिम्मेदारी

- sakshi choudhary
- 17 Feb, 2025
Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) तेजी से अपने विस्तार के साथ बजट भी बढ़ा रहा है। बीते तीन वर्षों में यमुना सिटी का बजट चार गुना से अधिक बढ़ चुका है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राधिकरण ने बजट की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें वित्त विभाग विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मांग रहा है। इस बार बजट 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में YEIDA ने भूमि से साढ़े सात हजार करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रखा था, जिससे इस बार और अधिक राजस्व की संभावना जताई जा रही है।
Greater Noida के लिए विकास का सबस बना यमुना प्राधिकरण
जानकारी के लिए बता दे कि यमुना प्राधिकरण (यीडा) में आवासीय, ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक भूखंडों की मांग तेजी से बढ़ रही है। 451 आवासीय भूखंडों के लिए दो लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिससे प्राधिकरण को बड़ी आय हुई। इसी को देखते हुए इस बार YEIDA एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के मुनाफे की घोषणा कर सकता है। आगामी बोर्ड बैठक में इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। जीएम फाइनेंस विश्वंभर बाबू के अनुसार, सभी विभागों से प्रस्ताव लेकर बजट तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसे मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।
ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री पर जोर देगा यीडा
Greater Noida के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी प्राधिकरण के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। मार्च तक 14 गांवों के किसानों से सहमति लेकर भूमि अधिग्रहण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए YEIDA अपनी आय बढ़ाने के लिए नए सेक्टरों में औद्योगिक, ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री पर जोर देगा। वर्ष 2022-23 में 2,621 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले, 2023-24 में यह 6,713 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जबकि चालू वित्त वर्ष में यह 9,957 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। 2025-26 में प्राधिकरण मेगा बजट के साथ निवेशकों के बीच अपनी साख और मजबूत करने की तैयारी में है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *