Pushpa 2 Box Office Collection 62: टूट रहा है Aamir की Dangal का साम्राज्य! Allu Arjun की Pushpa 2 के आगे ध्वस्त हुई दंगल
- sakshi choudhary
- 06 Feb, 2025
Pushpa 2 Box Office Collection 62: अल्लु अर्जुन की फिल्म को रिलीज़ हुए करीब 9 हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है। फिल्म की बंपर शुरुआत ने फैन्स के दिलो को तो जीता ही है। साथ ही साथ आमिर खान की फिल्म दंगल के रिकॉर्ड को भी तोड़ती नज़र आ रही है। पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 62 में बात अगर अल्लु अर्जुन की फिल्म की करे तो फिल्म आमिर खान के देगल से आगे निकलती नज़र आ रही है। आइए एक नज़र डालते है दोनो फिल्मो के रिकॉर्ड पर। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Pushpa 2 Box Office Collection 62 में फिल्म छुड़ा रही है छक्के
सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बाॉक्स आफिस पर पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार तर दिया था। बात अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की करे तो अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने अपने पहले दिन करीब 165 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वही पुष्पा 2 बॉक्स ॉपिस कलेक्शन डे 62 में बात अगर फिल्म के कमाई की करे तो। अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने अपने आठवें हफ्ते मे अब तक कुल 0.43 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये आंकड़ा आमिर खान की फिल्म दंगल के आंकड़े से कई ज्यादा है। वही पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 62 में बात अगर आमिर खान की फिल्म दंगल की करे तो आमिर की दंगल ने करीब 0.14 करोड़ रुपए की कमाई की है।

फिल्म ने बनाए नए रिकॉर्ड
इसके अलावा Pushpa 2 Box Office Collection 62 में बात अगर दोनो फिल्मो की करे तो अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना भी मुख्य किरदार में नज़र आ रही है। फिल्म के लिए फैन्स के तरफ से एक अलग पागलपन देखने को मिला है। वही पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 62 में बात अगर आमिर खान के दंगल की करे तो आमिर खान के दंगल को भी फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिला था। वही अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के लिए फैन्स का क्रेज़ आज भी कायम है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





