एनपीसीएल दफ्तर का सैकड़ो की संख्या में किसानों ने किया घेराव, एनपीसीएल अधिकारियों से वार्ता रही बेनतीजा
- sakshi choudhary
- 04 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
सैकड़ो की संख्या में खेड़ी भनौता के ग्रामीण और किसान नेता एनपीसीएल के तुगलपुर दफ्तर पर एकत्रित हुए नारेबाजी करते हुए दफ्तर का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। एनपीसीएल अधिकारियों की ओर से वार्ता के प्रस्ताव पर 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। वार्ता में एनपीसीएल अधिकारियों ने खेड़ी गांव में संतराज के परिवार के साथ की गई बदतमीजी के संबंध में बिठाई गई जांच के आधार पर 12 फरवरी तक कार्रवाई का आश्वासन दिया है अन्य मुद्दों जिसमें फिक्स कनेक्शन को जारी रखने, एक मस्त समाधान करने एवं चोरी के नाजायज मुकदमों को रद्द करने पर कोई सहमति नहीं बन सकी।

इसमें आगे 13 तारीख को पुनः वार्ता होनी है। वार्ता के नतीजे से उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने अवगत कराया कि वार्ता के मुख्य मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बनी है इसलिए 13 फरवरी के आंदोलन के लिए तैयारी करें। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि बिजली कंपनी झूठी बेईमान है आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं है दिन-रात के आंदोलन की तैयारी करो। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि लड़ाई आर पार की होनी है पक्का मोर्चा लगाएंगे सभी साथी रात दिन के धरना प्रदर्शन की तैयारी के साथ आएंगे। धरना में गुरप्रीत एडवोकेट, सतीश कनारसी, विक्रम, सतेंद्र नेताजी, मुकेश, मटोल, डब्बर प्रधान, सुनील एडवोकेट, सतीश, डॉ जगदीश, अजीत एडवोकेट, संतराज, सुरेश यादव, गवरी मुखिया, अशोक भाटी, शिशांत भाटी, निशांत रावल, सुधीर रावल पप्पू ठेकेदार, एसपी सिंह नितिन चौहान, ओम दत्त शर्मा, देशराज राणा, प्रकाश गुरुजी, बॉबी भाटी, सुशील सुनपुरा, नरेश नागर, सुंदर प्रधान अरुण एवं अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





