ग्रेनों प्राधिकरण का स्थापना दिवस: कर्मचारियों ने केक काटकर मनाया, प्राधिकरण की बेरुखी से नाराजगी

top-news

ग्रेटर नोएडा।

ग्रेटर नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन और अस्थाई कर्मचारी संघ ने इस साल प्राधिकरण का स्थापना दिवस स्वयं आयोजित किया। प्राधिकरण की तरफ से कोई सहयोग न मिलने और इस महत्वपूर्ण दिन को लगातार नजरअंदाज करने के चलते कर्मचारियों में रोष की स्थिति बनी हुई है।

इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र ठाकुर व दादरी विधायक तेजपाल नागर के पुत्र दीपक नागर ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार, प्रेरणा सिंह, श्री लक्ष्मी, महाप्रबंधक परियोजना ए.के. सिंह, महाप्रबंधक नियोजन लीनू सहगल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

 

अधिकारियों का उद्बोधन और कर्मचारियों की एकजुटता का प्रदर्शन

उपस्थित अधिकारियों ने अपने संबोधन में प्राधिकरण के इतिहास, उसके सफर की कठिनाइयों, उपलब्धियों और भविष्य की परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, कर्मचारियों ने इस आयोजन के जरिए अपने सामर्थ्य और एकजुटता का परिचय देते हुए संदेश दिया कि वे भविष्य में सभी चुनौतियों और भेदभाव का डटकर सामना करेंगे।

प्राधिकरण की बेरुखी पर नाराजगी

स्थापना दिवस का आयोजन प्राधिकरण की तरफ से न किए जाने से कर्मचारियों में निराशा और नाराजगी स्पष्ट देखी गई। उनका कहना है कि प्राधिकरण को केवल कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ कर्मचारियों के हितों की रक्षा और सम्मान का भी ध्यान रखना चाहिए। कर्मचारियों ने प्राधिकरण से आग्रह किया कि स्थापना दिवस को औपचारिक रूप से मनाने की परंपरा शुरू की जाए और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए भेदभाव और शोषण को खत्म किया जाए।

यह कार्यक्रम ग्रेटर नौएड़ा एम्प्लॉयीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना, महासचिव भारत, उपाध्यक्ष अंजु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अनीता शर्मा के अलावा पप्पू रावल, प्रहलाद कुमार, रामकुमार पटेल, कर्मवीर वैसोया एवं अन्य पदाधिकारियों के सौजन्य से आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *