Son of Sardar 2: जबरदस्त क्लाइमैक्स और जोरदार रोमांस के साथ Ajay Devgn एक बार फिर दिखाएंगे सरदार वाला ग्लैम ! सन ऑफ सरदार 2 में क्या है सनी देओल ट्वीष्ट?

- sakshi choudhary
- 11 Jul, 2025
Son of Sardar 2: बॉलीवुड के सूपर स्टार Ajay Devgn इन दिनो अपनी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के लिए लोगो के बीच सुर्खियों में है। आए दिन अजय देवगन की आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ट्रेंड करती रहती है। अब इसी बीच फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया है। जिसके बाद फैन्स दिवाने होते नज़र आ रहे है। ऐसे में आप भी अगर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए। आइए जानते है अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के बारे में और गहराई से।
Son of Sardar 2: अजय देवगन की फिल्म में ये है सनी देओल ट्वीष्ट
जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के टीज़र रिलीज़ के साथ ही फैन्स के दिलो की धड़कन भी तेज हो गई है। बात अगर फिल्म के टीज़र की करे तो। Ajay Devgn फुल कॉमेडी मोड में नज़र आ रहे है। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के टीज़र की शुरुआत एक धमाकेदार सीन के साथ होती है। जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा फिल्म में Mrunal Thakur भी मुख्य भूमिका में नज़र आ रही है। अजय देवगन और मृणाल ठाकूर की फिल्म Son of Sardar 2 के टीज़र को देख कर फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी नज़र आ रही है। जहां भरपूर क्लाइमैक्स की भी उम्मीद जताई जा रही है।
रवि किसन के ढ़ासु अंदाज़ ने भी लूटा फैन्स का दिल
इसके अलावा बात अगर Ajay Devgn और मृणाल ठाकूर के फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की करें तो, फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा के साथ साथ चंकि पांडेय भी नजर आ रहे है। हँसी ठहाके से भरी इस फिल्म की स्टोरी को स्कॉटलैंड आधारित फिल्माया गया है। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का एक गाना भी हाल ही में रिलीज़ किया गया था। गाने में अजय देवगन और Mrunal Thakur के डांस स्टेप लोगों के बीच में खूब सुर्खियां बटोर रही है। अब देखना ये होगा कि फिल्म Son of Sardar 2 बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *