Saiyaara Box Office Collection Day 4: 100 करोड़ की कमाई हुई पार! लेकिन क्या फैन्स के उम्मीद पर खड़ी नही उतरी मोहित सूरी की फिल्म?

- sakshi choudhary
- 22 Jul, 2025
Saiyaara Box Office Collection Day 4: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आहान पांडेय और अनीत पड्डा के लोग दिवाने हो रहे है। फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का रिकॉर्ड पार कर लिया है। लेकिन बावजूद इसके फिल्म एक और नए विवाद में उलझती नज़र आ रही है। फिल्म के ग्रैन्ड सक्सेस के बाद भी फिल्म पर फेक पीआर का आरोप लग रहा है। सैयैरै बॉक्स ऑफस कलेक्शन डे 4 में आइए जानते है फिल्म का हाल। साथ ही जानेंगे कि फिल्म पर क्यों लग रहे है फेक पीआर का आरोप।
Saiyaara Box Office Collection Day 4: व्यूअर्स ने लगाए फेक पीआर का आरोप
बात अगर सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की करें तो फिल्म ने चौथे दिन करीब 23 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म में अहान पांडेय और अनीत पड्डा के परफॉरमेंस को लोगों ने खूब पसंद किया है। डेव्यू फिल्म में अहान पांडेय और अनीत पड्डा की केमिसट्री के लोग कायल हो गए है। लेकिन बावजूद इसके मोहित सूरी की फिल्म सैयारै को ऑशिकी 2 और कबीर सिंह से इंफ्लूयेंसड बताया जा रहा है। बात अगर फिल्म के रिव्यू की करे तो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने फिल्म की स्टोरी लाइन को कमजोर बताया है। इंटरवल से पहले फिल्म को बोरिंग भी बताया है। वहीं फिल्म के प्रोमोशन के लिए फेक पीआर का आरोप भी लगा।
जाने फिल्म के बारे में गहराई से
इसके अलावा Saiyaara Box Office Collection Day 4 में बात अगर फिल्म की करें तो सैयारा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं, जो अपने बॉलीवुड डेब्यू में नजर आ रहे हैं। अहान पांडे ने कृष्ण कपूर नामक भावुक संगीतकार की भूमिका निभाई है, जबकि अनीत पड्डा वाणी बत्रा की भूमिका में हैं, जो एक कवयित्रा‑गीतकार हैं। इनके अलावा वरुण बादोला और शान आर. ग्रोवर जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में हैं; ग्रोवर विशेष रूप से वाणी के पूर्व प्रेमी के नायक विरोधी पात्र के रूप में जाते हैं, जिनकी अभिनय शैली आलोचकों और दर्शकों दोनों द्वारा सराही गई है
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *