Parineeti Chopra, Raghav Chadha announce pregnancy: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दी खुशखबरी! जल्द बनने वाले हैं पेरेंट्स

- sakshi choudhary
- 25 Aug, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra और आप नेता Raghav Chadha ने आखिरकार अपनी pregnancy news फैंस के साथ शेयर कर दी है। 25 अगस्त को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। वीडियो में दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए और कैप्शन में लिखा, “Our little universe on its way. Blessed beyond measure.” इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।
सितंबर 2023 में Udaipur wedding में शादी के बंधन में बंधे परिणीति और राघव को हमेशा से ही फैंस ने प्यार दिया है। उनकी शादी में फिल्म और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। अब जब कपल ने अपनी pregnancy announcement की है, तब से लेकर फिल्मी हस्तियों से लेकर राजनीतिक जगत तक हर कोई उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहा है।
कुछ दिन पहले Netflix के कॉमेडी शो The Great Indian Kapil Show में जब दोनों आए थे, तो कपिल शर्मा ने मजाक-मजाक में उनसे बच्चे के बारे में सवाल किया था। उस समय परिणीति और राघव ने हंसते हुए कहा था कि “good news soon”। अब इस अनाउंसमेंट ने साफ कर दिया है कि कपल जल्द ही अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करने जा रहा है।
फैंस और सेलेब्स ने इस खुशखबरी पर ढेर सारा प्यार बरसाया है। Sonam Kapoor, Bhumi Pednekar, Huma Qureshi और Neha Dhupia समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दी। परिणीति चोपड़ा का यह नया अध्याय उनके फिल्मी करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी एक नई शुरुआत है। वहीं राघव चड्ढा के लिए यह खबर उनकी राजनीतिक यात्रा के बीच एक बड़ी खुशखबरी है। अब दोनों जल्द ही अपने baby arrival की तैयारियों में जुटेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *