Shahrukh Khan: शाहरुख-रानी का रीयूनियन वीडियो वायरल, National Award विनर्स ने मिलकर रचा इतिहास

top-news

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया। इस वीडियो में वह अपनी खास दोस्त और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं और इस पल को देखकर फैन्स भी काफी इमोशनल हो गए। शाहरुख ने कैप्शन में लिखा कि उनकी अधूरी ख्वाहिश अब पूरी हो गई है और साथ ही रानी को National Award जीतने की बधाई दी।


Shahrukh Khan: Fans Reaction पर छाया Nostalgia

जैसे ही Shahrukh Khan ने यह वीडियो पोस्ट किया, सोशल मीडिया पर fans reactions की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने लिखा कि उन्हें फिर से कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) वाली chemistry देखने को मिल गई। फैंस ने उन्हें 'राहुल-टीना' कहकर पुकारा और इस रीयूनियन को दिल छू लेने वाला पल बताया। Instagram पर यह वीडियो trending videos में शामिल हो गया है और लगातार शेयर किया जा रहा है।


Aryan Khan Series और Bollywood Buzz

वीडियो के साथ शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की debut series Bads of Bollywood के एक song की झलक भी शेयर की। Fans ने इसे देखकर excitement जताई और कहा कि SRK और Rani की दोस्ती के साथ Aryan का पहला प्रोजेक्ट एक perfect combo लग रहा है। यह पोस्ट Bollywood updates का सबसे बड़ा highlight बन चुका है।


Shahrukh Khan: National Award Celebration का खास मौका

दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान को हाल ही में फिल्म Jawan के लिए Best Actor का National Award मिला, वहीं रानी मुखर्जी को Mrs. Chatterjee Vs Norway में उनके शानदार अभिनय के लिए पहली बार यह सम्मान मिला। लगभग 30 साल के करियर में दोनों का यह एक साथ National Award जीतना वाकई इतिहासिक है। यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ एक reunion नहीं बल्कि Bollywood industry के लिए celebration बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *