Gauhar Khan और जैद दरबार बने दो बेटों के माता-पिता, सोशल मीडिया पर जताई खुशी

top-news

बॉलीवुड एक्ट्रेस Gauahar Khan और उनके पति Zaid Darbar के घर एक बार फिर खुशियां दस्तक दे चुकी हैं। कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खुशखबरी साझा की कि उनके दूसरे बेटे का जन्म हो चुका है। गौरतलब है कि गौहर और जैद ने 10 मई, 2023 को अपने पहले बेटे Jehan का स्वागत किया था। अब परिवार में एक और नन्हा मेहमान शामिल हुआ है।


गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक कार्ड शेयर करते हुए लिखा कि "जेहान अब अपने छोटे भाई का स्वागत करने के लिए तैयार है, जिसका जन्म 1 सितंबर 2025 को हुआ है।" इस खास मौके पर उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों का आभार भी जताया। Fans और Celebrities लगातार कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर #GauaharKhan और #ZaidDarbar तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं।


गौहर खान की प्रोफेशनल जर्नी भी काफी प्रेरणादायक रही है। 2002 में उन्होंने Femina Miss India प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और "Miss Talented" का खिताब जीता। इसके बाद 2009 में फिल्म Rocket Singh: Salesman of the Year से बॉलीवुड डेब्यू किया। साल 2013 में वे Bigg Boss 7 Winner बनीं। उन्होंने Ishaqzaade, Badrinath Ki Dulhania और Begum Jaan जैसी फिल्मों में काम किया है। साथ ही टीवी शोज Khatron Ke Khiladi 5 और India’s Raw Star का हिस्सा भी रही हैं।


वहीं जैद दरबार कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वे मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं। कपल ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी और अब वे दो बेटों के माता-पिता बन चुके हैं। Fans का कहना है कि Gauahar और Zaid की जोड़ी Couple Goals है। अब सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि कपल अपने दूसरे बेटे का नाम कब और क्या रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *