Bigg Boss 19: अमाल मलिक और प्रणीत मोरे की बहस ने मचाया घमासान, लंच टाइम बना विवाद का कारण

top-news

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में रोजाना नए-नए ड्रामे और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शो के ताजा प्रोमो में सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) और कॉमेडियन प्रणीत मोरे (Pranit More) के बीच एक मामूली सी बात ने बड़ा रूप ले लिया। दरअसल, अमाल इस हफ्ते के लिए घर के कैप्टन बने हैं और वह अपनी जिम्मेदारी को सख्ती के साथ निभा रहे हैं। लेकिन लंच टाइम (Lunch Time) को लेकर उनकी और प्रणीत की बहसबाजी ने पूरे घर का माहौल गरमा दिया।


अमाल मलिक ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि लंच देर से मिलेगा और इस बारे में वोटिंग से फैसला किया जाए। इस दौरान अमाल ने प्रणीत से कहा कि वह कभी सपोर्ट नहीं करते। जवाब में प्रणीत ने कहा कि वह हमेशा टीम के साथ खड़े रहे हैं। लेकिन Bigg Boss 19 के घर में जब प्रणीत ने यह बात बाकी सदस्यों को बताई, तो अमाल का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रणीत से नाराजगी जताई। प्रणीत ने पलटकर जवाब दिया, "कैप्टन हो ठीक है, लेकिन तमीज से बात करो।" यह बहस इतना बढ़ गई कि अन्य सदस्य भी बीच-बचाव करने लगे।


सोशल मीडिया (Social Media) पर इस झगड़े को लेकर दर्शकों के बीच मिक्स रिएक्शन देखने को मिले। कुछ ने अमाल मलिक को सही ठहराया तो कुछ ने प्रणीत मोरे का साथ दिया। वहीं कई यूजर्स को लगा कि अमाल ने इस मामले में ओवररिएक्ट (Overreact) किया। ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस बहस से जुड़े क्लिप्स तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैंस अपनी राय खुलकर रख रहे हैं।


इसी बीच, Bigg Boss 19 के घर में वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर होना पड़ा। पोलिश एक्ट्रेस नतालिया (Natalia) और इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) का एक साथ एविक्शन (Eviction) हो गया। नगमा के बाहर जाने से आवेज दरबार काफी दुखी नजर आए, वहीं नतालिया के जाने से मृदुल तिवारी भी भावुक दिखे। दोनों का शो में सभी से अच्छा रिश्ता था, जिससे घर का माहौल भी बदल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

QveLHbqd

IHThfibZXcmV