Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा में 28 फरवरी से पुष्प प्रदर्शनी! सोसाइटियों और कॉलेजों की बगिया बिखेरेंगी रंग

- sakshi choudhary
- 26 Feb, 2025
Greater Noida Authority: सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क) में 28 फरवरी से 2 मार्च तक भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें शहर की प्रतिष्ठित सोसाइटियां, कॉलेज, स्कूल और औद्योगिक संस्थान भाग लेंगे। इस वर्ष की प्रदर्शनी की थीम मैरीगोल्ड रखी गई है, जिसमें 100 से अधिक प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल प्रदर्शित किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, एल्डिको, स्टेलर सिग्मा, ओमेक्स पालम ग्रीन, ऐस एस्पायर और पूर्वांचल सिल्वर सिटी दो समेत कई सोसाइटियों ने अपना पंजीकरण कराया है। वहीं, शिव नादर यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, डीपीएस, सेंट जोसेफ और कैंब्रिज स्कूल सहित कई संस्थानों की फुलवारी भी प्रदर्शनी का आकर्षण रहेंगी। खबर की पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Greater Noida Authority ने पर्यावरण को मद्दे नज़र रखते हुए उठाए ये कदम
बता दे कि इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान बेस्ट गार्डनिंग सोसाइटी और सर्वश्रेष्ठ संस्थान को पुरस्कार दिए जाएंगे। एलिसम, एंथुरियम, कैलेंडुला, सिनेरिया, गजानिया और साल्विया जैसे आकर्षक फूलों की प्रदर्शनी लोगों को लुभाएगी। प्रदर्शनी में लाइव संगीत, नृत्य कला, नुक्कड़ नाटक और ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग व नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिससे यह आयोजन और भी मनोरंजक बन जाएगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सौंदर्यशास्त्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी में प्रकृति प्रेमियों को एक अनोखा अनुभव मिलेगा।
होटलों ने भी इस आयोजन में की मदद
जानकारी के लिए बता दे कि Greater Noida Authority द्वारा आयोजित इस आयोजन में होटल और औद्योगिक संस्थानों ने भी इस आयोजन में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, जिसमें जुबिलेंट, जिम्स, होंडा और कॉफ़ोज जैसे नाम शामिल हैं। आयोजकों के अनुसार, यह प्रदर्शनी न केवल लोगों को फूलों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी देगी बल्कि हरियाली संरक्षण और सांस्कृतिक विविधता को भी बढ़ावा देगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में शहरवासियों को प्रकृति की सुंदरता का अद्भुत अनुभव मिलेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *