Greater Noida: जेपी ग्रीन्स में करोड़ों की चोरी का खुलासा! ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड, पिस्टल-ज्वैलरी समेत भारी माल बरामद

- sakshi choudhary
- 18 Jul, 2025
Greater Noida: बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना 10-11 जुलाई की रात की है, जब वादी के घर का शीशा तोड़कर पिस्टल, नकद रुपये और भारी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वैलरी चोरी की गई थी। इस मामले में थाना बीटा-2 पुलिस ने केस दर्ज कर ली है। और मामले की गहरी जाँच की जा रही है। आइए लेख के माध्यम से जानते है क्या है पूरी वारदात।
Greater Noida: ड्राइवर को निकाला नौकरी से, बाद में निकला मास्टरमाइंड
पुलिस की जांच में सामने आया कि फरवरी 2025 में नौकरी से निकाला गया पूर्व ड्राइवर जितेन्द्र ही इस वारदात का मास्टरमाइंड है। अभियुक्त रात के समय अपनी मोटरसाइकिल (टीवीएस स्पोर्ट, रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 ईएस 7076) से सोसाइटी पहुंचा। शराब पीने के बाद वह पैदल CCTV से बचते हुए दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और हथौड़ी व पेचकश से शीशा तोड़कर घर में रखी पिस्टल, कैश और कीमती ज्वैलरी चुरा ले गया। उसके साथ इस अपराध में उसके भाई जुगेन्दर ने भी चोरी का सामान छुपाने और बेचने में मदद की।
पुलिस की इस कार्रवाई की लोग कर रहें तारीफ
वहीं बात अगर पुलिस जाँच में बरामद हुई चीज़ो की करें तो। इटली निर्मित 1 लाइसेंसी पिस्टल, 11 सोने के सिक्के, ₹2,02,500 नकद, सोने व चांदी की भारी मात्रा में ज्वैलरी, घटना में प्रयुक्त बाइक, पेचकश, हथौड़ी व आरोपी की टी-शर्ट। दोनों अभियुक्तों को Greater Noida के बीटा-2 थाना क्षेत्र के कासना पुलिया से 18 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में राहत का माहौल है और पुलिस जांच की सराहना की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *