Greater Noida: अल्फा-2 के Subhash Park में हुआ भव्य पौधरोपण कार्यक्रम, Greater Noida Authority ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

- sakshi choudhary
- 18 Jul, 2025
Greater Noida: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए Greater Noida Authority के उद्यान विभाग ने शुक्रवार को सेक्टर अल्फा-2 स्थित सुभाष पार्क में पौधरोपण अभियान चलाया। इस अभियान में नीम, अमलतास, जामुन और सेमल जैसी पर्यावरण के लिए उपयोगी और छायादार प्रजातियों के पौधे रोपे गए। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा Subhash Park में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना है, बल्कि बढ़ते प्रदूषण के बीच शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना भी है।
Greater Noida: पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए ये पदाधिकारी
Subhash Park में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में Greater Noida Authority के उद्यान विभाग से डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र और सहायक निदेशक बुद्ध विलास ने सक्रिय भागीदारी की। स्थानीय आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी इस अभियान में शामिल हुए, जिसमें आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी और महासचिव नानक पाल के साथ दीपक नागर, हरिप्रसाद, अर्चना मिश्र, मंजू सिरोही, अनीता गौतम, शशि कौशिक, नितेश कौशिक, राकेश चतुर्वेदी, विनोद कुमार और उपेंद्र कौल जैसे गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए गए इस प्रयास ने जीता लोगों का दिल
वही Greater Noida Authority द्वारा इस सामूहिक प्रयास से न केवल स्थानीय निवासियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी गया कि हर नागरिक यदि अपने आस-पास हरियाली के लिए कुछ प्रयास करे तो पूरे क्षेत्र का स्वरूप बदल सकता है। इस तरह के आयोजन Greater Noida शहर के विकास के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ाव और सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *