CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों संग संवाद! 42, 891 करोड़ की 3, 397 विकास परियोजनाएं होंगी प्राथमिकता पर

top-news

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मंडल के 6 जिलों लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर और लखीमपुर खीरी – के 42 विधायकों और 5 विधान परिषद सदस्यों के साथ संवाद बैठक में जन अपेक्षाओं और विकास प्रस्तावों पर चर्चा की। बैठक में 3,397 विकास प्रस्तावों पर ₹42,891 करोड़ की अनुमानित लागत के साथ चरणबद्ध कार्ययोजना का खाका तैयार किया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लेकर त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।


CM Yogi: सीएम योगी ने लखनऊ को अवध की सांस्कृतिक राजधानी बताया 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले की अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विशेषताएं हैं, जिन्हें सशक्त करते हुए योजनाओं का समायोजन किया जाए। उन्होंने लखनऊ को ‘अवध की सांस्कृतिक राजधानी’, हरदोई को सत्य और तप की भूमि, रायबरेली को साहित्य और स्वतंत्रता संग्राम की धरोहर, उन्नाव को चंद्रशेखर आज़ाद की कर्मभूमि, सीतापुर को वैदिक परंपरा से जुड़ी भूमि और लखीमपुर खीरी को जैव विविधता से समृद्ध बताया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सरकार जनहित के हर मुद्दे पर संवेदनशीलता से काम करेगी।


पर्यटन स्थल के विकास के लिए सीएम योगी ने कही ये बात 

सड़कों, फ्लाईओवर, सेतुओं, पर्यटन स्थलों और अधोसंरचना से जुड़े प्रस्तावों पर प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। CM Yogi के निर्देश अनुसार हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित किया जाएगा। सभी कार्यों का शिलान्यास 15 सितंबर के बाद जनप्रतिनिधियों के हाथों कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी और गुणवत्ता पूर्ण पारदर्शिता शासन की पहली प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *