Corona: गौतमबुद्ध नगर में महिला को कोरोना, NCR में बढ़ रहे मामले

top-news

Corona: गौतमबुद्ध नगर (NCR) में एक 55 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला हाल ही में उज्जैन महाकालेश्वर दर्शन कर लौटी थीं। उन्हें गले में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद मैक्स अस्पताल में जांच कराई गई। आरटीपीसीआर टेस्ट में महिला कोविड पॉजिटिव पाई गईं। उनकी तबीयत स्थिर है, इसलिए उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। महिला के परिवार में पति और मेड हैं, जो फिलहाल बिना लक्षण हैं, इसलिए उनकी जांच नहीं की गई है।

Corona: उज्जैन से आई थी महिला, जाँच में आया कोरोना

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मई 2025 में NCR में यह दूसरा मामला है। नोडल अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि महिला की ट्रैवल हिस्ट्री उज्जैन की है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर महिला के परिवार के अन्य सदस्यों में लक्षण दिखते हैं तो तुरंत जांच की जाएगी। फिलहाल एहतियात के तौर पर निगरानी की जा रही है।

एनसीआर में तेज़ी से बढ़ रहा है कोरोना

दिल्ली-NCR में भी कोरोना (Corona) के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं। दिल्ली में अब तक 23 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि गाजियाबाद में 4, गुरुग्राम में 3 और फरीदाबाद में 2 मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में एक दंपति बंगलुरू यात्रा से लौटने के बाद संक्रमित पाए गए। गुरुग्राम में भी एक नया मामला सामने आया है और फरीदाबाद में जांच की सुविधाएं सीमित हैं। स्वास्थ्य विभाग सभी मामलों पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन की सुविधा बढ़ाई जा रही है।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *