Bihar Election: एक साथ 17 पार्टियों को निर्वाचन आयोग ने जारी किए नोटिस! बिहार में सियासी हलचल हुई तेज़

top-news

Bihar Election: उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी निर्वाचन आयोग ने  17 पार्टी को नोटिस जारी किया। जिसके बाद बिहार के सियासत में हलचल तेज़ हो गई है। बिहार विधान सभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई नोटिस पर अब इन तमाम पार्टीयों को जल्द से जल्द जवाब देना होगा। ऐसे में इस खबर को पढ़ते हुे आप ऐसा सोंच रहे होंगे कि आखिर निर्वाचन आयोगन ने  एक साथ 17 पार्टियों को क्यों नोटिस जारी किया है। तो आइए जानते है इस खबर के बारे में और गहराई से. लेख को अंत तक जरूर पढ़े। 


Bihar Election: कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्वाचन आयोग ने मांगा जवाब

जानकारी के लिए बता दे कि बिहार में इसी साल विधान सभा चुनाव होने है. ऐसे में हाल ही में मतदाता सूचि के पुनरीक्षण पर बवाल लगातार मचा हुआ है. वही इसी सिलसिले में अब निर्वाचन आयोग ने आयोग भी एक्शन मोड में नज़र आ रहा है। इसी सिलसिले में अब एक साथ 17 राजनैतिक पार्टियों को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उनसे जवाब भी मांगा गया है। आइए आपको बताते है कि Bihar Election से पहले क्यों इन पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 


इन पार्टियों को भेजा गया नोटिस 

दरअसल निर्वाचन आयोग ने जिन 17 पार्टियों को नोटिस जारी किया है। उन पार्टियों ने साल 2019 के बाद कोई भी चुनाव नही लड़ा है। जिसके कारण निर्वाचन आयोग ने Bihar Election से पहले 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। आइए आपको उन तमाम पार्टियों को लिस्ट भी दिखाते है


    भारतीय बैकवर्ड पार्टी

  1. भारतीय सुराज दल
  2. भारतीय युवा पार्टी (डेमोक्रेटिक)
  3. भारतीय जनतंत्र सनातन दल
  4. बिहार जनता पार्टी
  5. देशी किसान पार्टी
  6. गांधी प्रकाश पार्टी
  7. हमदर्दी जनरक्षक समाजवादी विकास पार्टी (जनसेवक)
  8. क्रांतिकारी साम्यवादी पार्टी
  9. क्रांतिकारी विकास दल
  10. लोक आवाज दल
  11. लोकतांत्रिक समता दल
  12. राष्ट्रीय जनता पार्टी (भारतीय)
  13. राष्ट्रवादी जन कांग्रेस
  14. राष्ट्रीय सर्वोदय पार्टी
  15. सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी
  16. व्यवसाई किसान अल्पसंख्यक मोर्चा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *