SIR: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के लिए मतदाता सूची सुधार की तैयारी तेज, 100 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों का होगा सत्यापन

top-news

उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले Assembly Election की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची (Voter List) को दुरुस्त करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है। सबसे पहले उन मतदाताओं की जानकारी जुटाई जा रही है जिनकी उम्र 100 वर्ष या उससे अधिक है। गौतमबुद्धनगर जिले में पिछले Lok Sabha Election के दौरान ऐसे मतदाताओं की संख्या लगभग 137 थी। अब अधिकारियों की टीम घर-घर जाकर इन वोटरों का सत्यापन करेगी और सूची को अपडेट किया जाएगा।


समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतदाताओं के रिकॉर्ड का सटीक सत्यापन किया जाए। इससे Voter List में त्रुटियों और Duplication जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने Booth Level Officers (BLO) को निर्देशित किया कि मतदाताओं की संख्या और क्षेत्रीय विभाजन के आधार पर सेक्शन तैयार कर Voter Management को आसान बनाया जाए।


बैठक में "Same EPIC Same Name" जैसे मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार की प्रक्रियाओं को पूरी गंभीरता से संपन्न करने का निर्देश दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बीएलओ की पहचान (BLO Booth ID Card) से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिन बीएलओ को अब तक ID Card उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, उन्हें तुरंत कार्ड जारी करने के आदेश दिए गए। साथ ही तहसील स्तर पर निर्वाचन से जुड़े लंबित कार्यों को समय सीमा में पूरा करने पर बल दिया गया। इन सख्त निर्देशों से साफ है कि उत्तर प्रदेश में आगामी UP Assembly Election 2027 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *