Rajnath Singh ने कहा "India-Pak Conflict में Third Party का कोई दखल नहीं" जाने पूरी खबर

top-news

Rajnath Singh: हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष (India-Pak Conflict) को रोकने में किसी तीसरे पक्ष (Third Party) की कोई भूमिका नहीं रही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दावा करते थे कि उन्होंने India-Pak Clash को रोकवाया, लेकिन यह पूरी तरह गलत है। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने भी साफ कर दिया कि भारत ने किसी भी third party mediation को सिरे से खारिज कर दिया था।


रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने बिना नाम लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवादियों (Terrorists) के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को कभी किसी बाहरी दबाव में नहीं रोका। अगर भविष्य में फिर कोई बड़ा आतंकी हमला होता है, तो Operation Sindoor दोबारा शुरू किया जाएगा। Rajnath Singh ने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री मोदी का रुख साफ है यह एक bilateral issue है और इसमें किसी third party का कोई दखल नहीं हो सकता।


दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump कई बार यह दावा कर चुके थे कि उन्होंने Pahalgam Attack के बाद India-Pak Tension को शांत कराया था। लेकिन अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar Statement) ने भी साफ कर दिया कि भारत ने संघर्षविराम (Ceasefire) केवल DGMO स्तर की बातचीत से किया था। इसमें न अमेरिका और न ही किसी दूसरे देश का योगदान रहा। इस बयान ने Trump के दावों की पूरी तरह पोल खोल दी।


इसके साथ ही Rajnath Singh ने "Razakars" के खतरे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जैसे पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों का धर्म पूछकर हत्या की गई, वैसे ही रजाकार भी समाजिक सद्भावना के दुश्मन हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज का India दुश्मनों को face to face जवाब देने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *