Babu Ram Bhati Memorial Gramin Cricket Tournament 2025: बादलपुर JBSK और नवादा फाइनल में आमने-सामने

- sakshi choudhary
- 24 Aug, 2025
Greater Noida: शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे Babu Ram Bhati Memorial Gramin Cricket Tournament 2025 में सेमीफ़ाइनल मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर रहे। जोरदार बल्लेबाज़ी और घातक गेंदबाज़ी के दम पर बादलपुर JBSK और नवादा की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब क्रिकेट फैंस को दोनों दिग्गज टीमों के बीच कल खेले जाने वाले Final Clash का बेसब्री से इंतज़ार है।
जानकारी के लिए बता दे कि Greater Noida में होने वाले पहले सेमीफ़ाइनल में बादलपुर JBSK ने जावली वॉरियर्स XI को 45 रनों से हराया। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 141 रन बनाए। गौरव (VS20) ने 48 रन और नकुल नागर ने 40 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में जावली की टीम 96 रन पर ढेर हो गई। गेंदबाज़ी में गौरव ने कमाल दिखाया और 4 विकेट झटके। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन (48 रन और 4 विकेट) ने उन्हें Man of the Match का हकदार बनाया।
Babu Ram Bhati Memorial Gramin Cricket Tournament 2025 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में नवादा ने दुजाना अनिल गुरुजी को 59 रनों से शिकस्त दी। टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 152 रन बनाए जिसमें सार्थक (41 रन) और देविन चेची (30 रन, 12 गेंद) का योगदान अहम रहा। गेंदबाज़ी में देविन चेची का जादू चला और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए। दुजाना की पूरी टीम 93 रन पर सिमट गई। इस दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए देविन चेची को Man of the Match चुना गया।
अब फाइनल में भिड़ंत होगी Badalpur JBSK vs Nawada की। क्रिकेट लवर्स को उम्मीद है कि यह मैच भी सेमीफ़ाइनल की तरह हाई-वोल्टेज एक्शन से भरा होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *