Asia Cup IND vs PAK: पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा का दो स्पिनर्स वाला मास्टरप्लान! यहाँ जाने पूरी खबर

- sakshi choudhary
- 08 Sep, 2025
Asia Cup IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रनों से हराकर जोरदार संदेश दिया है। शारजाह में खेले गए ट्राई-सीरीज़ फाइनल में मोहम्मद नवाज़ (Mohammad Nawaz) ने शानदार हैट्रिक लेकर पाकिस्तान की जीत पक्की की। इसी जीत के बाद कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ मुकाबले में "Two Spinner Plan" आज़माया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालात और पिच को देखते हुए पाकिस्तान दो स्पिनर्स के साथ उतरने में पीछे नहीं हटेगा।
सलमान आगा ने कहा, "हमने एशिया कप (Asia Cup IND vs PAK) की तैयारी पूरी कर ली है। टीम का कॉम्बिनेशन मजबूत है और जब भी ज़रूरत होगी, हम दो स्पिनर्स के साथ उतरेंगे।" कप्तान के इस बयान से साफ है कि भारत के खिलाफ मैच में स्पिन का जाल फेंका जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद नवाज़ का प्रदर्शन हर फॉर्मेट में शानदार रहा है और मुश्किल हालात में उन पर भरोसा किया जा सकता है।
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन बनाए। फखर ज़मान (Fakhar Zaman) ने सबसे ज्यादा 27 रन जोड़े। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने 3 विकेट झटके और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। लेकिन जवाब में अफगानिस्तान की टीम महज़ 66 रन पर ढेर हो गई। नवाज़ ने 5 विकेट लेकर अपने करियर की बेस्ट T20I गेंदबाज़ी दिखाई। उनकी हैट्रिक में दारविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरज़ई और इब्राहिम ज़ादरान के विकेट शामिल रहे।
अफगानिस्तान का यह स्कोर टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। अब पाकिस्तान ग्रुप-ए में भारत (India), ओमान (Oman) और यूएई (UAE) के साथ है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं। क्रिकेट फैंस को अब बेसब्री से 9 सितंबर का इंतज़ार है, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *