Uttar Pradesh: लखनऊ की सड़कों पर दिखे 'I Love Yogi Adityanath' और 'I Love Bulldozer' होर्डिंग्स, 'I Love Mohammad' विवाद के बीच मचा हंगामा

top-news

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों hot discussion का विषय बनी हुई है। जहां एक ओर “I Love Mohammad” controversy ने प्रदेश में बहस और प्रदर्शन को हवा दी, वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ की सड़कों पर अचानक से नए पोस्टर्स दिखाई दिए हैं। इन पोस्टर्स पर बड़े अक्षरों में लिखा है “I Love Yogi Adityanath” और “I Love Bulldozer”। इन होर्डिंग्स को लेकर अब political reactions तेज हो गई हैं।


यह पोस्टर्स भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha), लखनऊ के महासचिव अमित त्रिपाठी की ओर से लगाए गए हैं। जैसे ही इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, राजनीतिक गलियारों में buzz मच गया। समर्थकों ने इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की bulldozer politics की लोकप्रियता से जोड़कर देखा, वहीं विपक्ष ने इसे counter move बताया।


विवाद की शुरुआत 9 सितंबर को कानपुर से हुई थी। Barawafat procession के दौरान सार्वजनिक मार्गों पर 'I Love Mohammad' लिखे बोर्ड लगाए गए, जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए नौ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके बाद यह मामला केवल यूपी तक सीमित नहीं रहा बल्कि उत्तराखंड और कर्नाटक तक फैल गया। कई जिलों में protests और police action देखने को मिले।


इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया कि “I Love Mohammad कहना कोई अपराध नहीं है”। लेकिन BJP समर्थक इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला मानते हैं। अब Lucknow posters ने इस विवाद को नया मोड़ दे दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मामला और भी heated debate का कारण बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *