CM Yogi in Varanasi: सीएम योगी ने काशी की बेटियों को दी सिलाई मशीनें और लैपटॉप, बोले – आत्मनिर्भर बन रही हैं बहन-बेटियां

- sakshi choudhary
- 06 Oct, 2025
CM Yogi in Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सोमवार को शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित Annapurna Ann Kshetra Trust के सिलाई-कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 14वें सत्रांत समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर सीएम योगी ने लगभग 250 बालक-बालिकाओं को सिलाई मशीनें, लैपटॉप और प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह पहल मिशन शक्ति (Mission Shakti) कार्यक्रम से जुड़कर महिलाओं के आत्मनिर्भरता (Women Empowerment) की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए महंत शंकर पुरी और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि मां अन्नपूर्णा की पवित्र धरा पर यह संस्थान पिछले 108 वर्षों से समाजहित में कार्य कर रहा है।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज Sharad Purnima के इस शुभ अवसर पर हम मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से जुड़कर समाज में स्वावलंबन और सम्मान की भावना को सशक्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में प्रदेश और देश में Beti Bachao Beti Padhao, Ujjwala Yojana, Awas Yojana, और Swachh Bharat Mission जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं का उत्थान हो रहा है। योगी ने कहा कि “प्रदेश की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, चाहे वह शिक्षा (Education), स्वास्थ्य (Health) या स्किल मिशन (Skill Mission) हो, सरकार उनके हर कदम पर साथ है।”
मुख्यमंत्री ने वस्त्र उद्योग (Textile Sector) को महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि Garment Industry में जितनी अधिक महिलाएं सिलाई करेंगी, उनकी आय उतनी ही बढ़ेगी। सीएम ने बताया कि राजधानी लखनऊ में 1100 एकड़ में Vastra Mitra Park तैयार किया जा रहा है, साथ ही विभिन्न जिलों में Textile Parks भी बन रहे हैं, जो आने वाले समय में लाखों महिलाओं के लिए रोजगार का माध्यम बनेंगे। उन्होंने कहा, “काशी में तैयार किए गए कपड़े अब पूरी दुनिया की महिलाएं पहनेंगी यह आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की सच्ची तस्वीर होगी।”
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने संस्कृत (Sanskrit) के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा मठ Dev Vani Sanskrit के प्रचार-प्रसार में लगातार कार्य कर रहा है। यहां के विद्यार्थी वैदिक मंत्रोच्चार (Vedic Chanting) के माध्यम से हर आयोजन को आध्यात्मिक बना देते हैं। सीएम योगी ने कहा कि सरकार संस्कृत शिक्षा के लिए Scholarship, Research Programs, और Residential Facilities पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, “संस्कृत दिव्य ज्ञान की भाषा है, जो आध्यात्मिकता और विज्ञान दोनों को जोड़ती है। आने वाले समय में यह भाषा विश्व को एक सूत्र में बांधने का माध्यम बनेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *