CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की फरियादें, कहा – हर चेहरे की मुस्कान ही हमारी प्राथमिकता

- sakshi choudhary
- 07 Oct, 2025
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘Janta Darshan’ कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए फरियादियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री स्वयं लोगों के बीच पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अफसरों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर चेहरे पर खुशी और संतुष्टि लाना ही सरकार की top priority है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की सेवा ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक फरियादियों ने अपनी शिकायतें और आवेदन पत्र मुख्यमंत्री को सौंपे। इनमें police, revenue, electricity, job, और financial assistance से जुड़े प्रकरण प्रमुख रहे। सीएम योगी ने सभी आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण निश्चित समय सीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि “जनता दर्शन” का उद्देश्य है, सरकार और जनता के बीच की दूरी को खत्म करना, ताकि हर जरूरतमंद की आवाज सीधे सरकार तक पहुंच सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।” उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। गरीब, किसान, महिला, युवा सभी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। “हमारा लक्ष्य है Khushhaal Uttar Pradesh, जहां हर नागरिक सुरक्षित, सम्मानित और संतुष्ट जीवन जी सके।” मुख्यमंत्री ने बताया कि जनता दर्शन जैसे कार्यक्रम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का एक प्रभावी माध्यम बन चुके हैं।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों के साथ आए children से भी मुलाकात की। उन्होंने नन्हे-मुन्नों का हालचाल पूछा, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और उन्हें chocolates and toffees दीं। बच्चों से उन्होंने कहा कि वे खूब पढ़ें, खेलें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री की यह सादगी और अपनापन देखकर उपस्थित लोगों के चेहरे खिल उठे। योगी ने दोहराया कि जनता की खुशी ही सरकार की असली सफलता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *