CM Yogi: झांसी में सीएम योगी की बड़ी घोषणा! खिलाड़ियों को मिलेगी Direct Job, Mini Stadium का तोहफा

- sakshi choudhary
- 09 Oct, 2025
CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में खेल प्रतिभाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने Bhanu Devi Goyal Saraswati Vidya Mandir Inter College में आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह (Regional Sports Meet) के समापन अवसर पर घोषणा की कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार सीधी भर्ती (Direct Government Job) के जरिए नौकरी देगी। सीएम ने कहा कि अब वह दौर खत्म हो गया जब कहा जाता था कि खेलने-कूदने से समय बर्बाद होता है। आज खेल ही आत्मविकास और सफलता का नया माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में खेल के ढांचे को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
CM Yogi ने कहा कि जो भी खिलाड़ी राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर Medal Win करेगा, उसे डिप्टी एसपी, कानूनगो या खेल अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार द्वारा दी जाने वाली Cash Prize की राशि और बढ़ाई जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के मेहनत और लगन को व्यर्थ नहीं जाने देगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे Developed India (विकसित भारत) के सपने को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले Uttar Pradesh की गिनती BIMARU State के रूप में होती थी। उस समय जब यहां के लोग दूसरे राज्यों में जाते थे तो उनका मजाक उड़ाया जाता था। लेकिन आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Second Largest Economy) बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश ने तेज़ी से विकास किया है और जल्द ही यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जानकारी के लिए बता दे कि CM Yogi ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले प्रदेश में Mafia और Rioters (दंगाई) का बोलबाला था। माफिया खुलेआम सौदेबाजी करते थे और अपराध चरम पर था। लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। अब प्रदेश में कानून का शासन है और युवाओं के पास रोजगार और अवसर हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत अपनी Cultural Values (संस्कृति) को अपनाते हुए विश्व में नई पहचान बना रहा है। महारानी लक्ष्मीबाई और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि झांसी की धरती हमेशा वीरता और खेल प्रतिभा की प्रतीक रही है। सरकार का उद्देश्य है कि हर खिलाड़ी को मंच मिले और उत्तर प्रदेश खेल के क्षेत्र में भी अग्रणी बने।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *