UP CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान! ‘Halal Certification’ वाले products से करें परहेज, बताया आतंकवाद और धर्मांतरण से कनेक्शन

- sakshi choudhary
- 22 Oct, 2025
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने मंगलवार को Gorakhpur में बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य में Halal Certification वाले products की बिक्री पर पूरी तरह ban लगाया गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे किसी भी product को न खरीदें जिन पर halal certified लिखा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारत सरकार या राज्य सरकार की कोई मान्यता नहीं है, फिर भी इस certification के जरिए सालाना करीब 25 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया जा रहा था। योगी ने दावा किया कि इस पैसे का इस्तेमाल terrorism, love jihad, और religious conversion जैसे गतिविधियों में हो रहा है।
सीएम योगी ने लोगों से Swadeshi products अपनाने की अपील करते हुए कहा कि “सामान खरीदते समय एक चीज जरूर देखिए क्या उस पर halal certification लिखा है या नहीं।” उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे products की बिक्री और खरीद पर कार्रवाई की जाएगी। योगी ने आगे कहा कि “हमने कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि साबुन, कपड़े और खाने-पीने की चीजों पर भी हलाल का tag लगाया जा रहा था। यह देश के उपभोक्ताओं के साथ एक तरह का exploitation है।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनता को GST bill लेना चाहिए ताकि टैक्स का पैसा देश के विकास में लगे, न कि किसी षड्यंत्र में।
मुख्यमंत्री ने कहा कि Uttar Pradesh सरकार ने Halal business network के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि इस network के जरिए भारतीय उपभोक्ताओं को गुमराह कर religious funding की जा रही थी। सीएम योगी ने कहा, “एक भी पैसा हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर नहीं देना है, क्योंकि यह पैसा हमारे खिलाफ conspiracy में इस्तेमाल होता है।” उन्होंने इसे “राजनीतिक इस्लाम” का हिस्सा बताते हुए कहा कि जैसे वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप ने विदेशी आक्रमणकारियों से लोहा लिया, वैसे ही आज हमें भी ऐसे economic and ideological threats के खिलाफ एकजुट होना होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *