Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 45 हजार Home Guard Volunteers की भर्ती का रास्ता साफ, शासन ने जारी की गाइडलाइन
- sakshi choudhary
- 04 Nov, 2025
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने 45 हजार से अधिक Home Guard Volunteers की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया है। शासन ने Recruitment Guidelines जारी करते हुए भर्ती की पूरी जिम्मेदारी Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) को सौंपी है। जिलों से रिक्त पदों का प्रस्ताव Home Guard Headquarters के माध्यम से बोर्ड को भेजा जाएगा, जिसके बाद Online Application प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार भर्ती में Written Exam का प्रावधान भी जोड़ा गया है, जिससे चयन प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया जा सके।
भर्ती के लिए उम्मीदवारों की Age Limit 18 से 30 वर्ष तय की गई है। प्रमुख सचिव (होमगार्ड) राजेश कुमार सिंह के अनुसार, लिखित परीक्षा के बाद District-wise Merit List जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को Physical Standard Test (PST), दस्तावेज़ सत्यापन और Physical Efficiency Test (PET) से गुजरना होगा। सफल उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। जिलों से मिलने वाले प्रस्ताव में पुरुष और महिला पदों की संख्या अलग-अलग बताई जाएगी और सभी भर्तियाँ Reservation Policy के तहत होंगी।
गाइडलाइन के अनुसार, अभ्यर्थी के पास High School या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। NCC Certificate Holders को 1 से 3 अतिरिक्त अंक, Disaster Management Certificate Holders (Aapda Mitra) को 3 अतिरिक्त अंक और Four Wheeler Driving License धारकों को 1 अतिरिक्त अंक मिलेगा। Written Test 2 घंटे की होगी और इसमें 100 अंकों के Objective Questions शामिल रहेंगे। परीक्षा का Syllabus और प्रक्रिया भर्ती बोर्ड तय करेगा। कोई Waiting List नहीं बनाई जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है, जो सरकारी सेवा में योगदान देना चाहते हैं और समाज की सुरक्षा में भूमिका निभाना चाहते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





