Greater Noida: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में अधोसंरचना विकास को मिली रफ्तार, बेहतर कार्यस्थल व आवासीय सुविधाओं पर जोर

top-news

Greater Noida: गौतमबुद्धनगर की पुलिस अधोसंरचना को सशक्त बनाने की दिशा में पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। 1 जनवरी 2025 से अब तक कई निर्माण कार्य पूरे किए जा चुके हैं। रिर्जव पुलिस लाइन्स में 2.5 करोड़ की लागत से बना बहुउद्देश्यीय हॉल और 48 करोड़ की लागत से चार टॉवर वाला ट्रांजिट हॉस्टल 11 मार्च को पूर्ण कर हस्तांतरित किया गया। थाना सेक्टर-126 और सेक्टर-63 में आवासीय व अनावासीय भवनों का निर्माण भी पूरा हो चुका है। थाना सूरजपुर में 27 लाख की लागत से विवेचना कक्ष का कार्य 8 मई को सम्पन्न हुआ। थाना फेस-1 में 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आठ आवासों का हस्तांतरण शीघ्र किया जाएगा।

Greater Noida:  इतने थानों में हो रहा है निर्माण 

वर्तमान में सात थानों में 280 क्षमता के हॉस्टल/बैरक और विवेचना कक्षों का निर्माण कार्य 15 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति पर है। साथ ही छह थानों में 104 आवासों के लिए 35 करोड़ का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। जेवर क्षेत्र के लिए सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय और स्टाफ आवास के लिए 3.58 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, और कार्य आरंभ हो चुका है। Greater Noida पुलिस लाइन्स में 200 कर्मियों के हॉस्टल, 200 आवासों का ले-आउट और गेस्ट हाउस के लिए विस्तृत आगणन शासन को भेजा गया है।

ये भी पढ़े

राजपत्रित अधिकारियों के लिए भी Greater Noida में बड़े पैमाने पर आवासीय योजनाएं प्रस्तावित हैं। पुलिस उपायुक्तों, अपर आयुक्तों और उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के लिए कुल 12 से अधिक योजनाएं 50 करोड़ से अधिक की लागत पर प्रस्तावित हैं। यह समग्र विकास, पुलिस विभाग को कार्यकुशल और कर्मचारी-हितैषी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है, जो बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता को मजबूती देगा।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *