बिना करंट कैसे दौड़ेंगी शहर में ई-साइकिल, एक करोड़ खर्च कर बनाए गए 62 डाक स्टेशन; नहीं है बिजली कनेक्शन

top-news

नोएडा। एक करोड़ रुपये खर्च कर शहर में 62 स्थानों पर ई-साइकिल के संचालन के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से डाक स्टेशन बनाए गए हैं। मार्च में यहां से ई-साइकिल का शुरू करने की योजना है, लेकिन अब तक इन डाक स्टेशनों तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंच सका है। जब डाक स्टेशन पर बिजली ही नहीं होगी, तो ई-साइकिल न तो चार्ज हो सकेगी और न ही शहर में कहीं चल सकेगी।
डाक स्टेशनों की हालत यह है कि कहीं कारों की पार्किंग हो रही है, तो कहीं मलबा डाला जा रहा है। कई वर्षों से ई-साइकिल की राह देख रहे लोगों को यह सुविधा मार्च तक दिए जाने का दावा किया जा रहा है, हालांकि बिजली कनेक्शन न होने के कारण इसमें संशय बरकरार है।
प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि नोएडा में मार्च में ई-साइकिल चलने लगेंगी। टर्बन मोबिलिटी एलएलपी कंपनी को इस काम के लिए चयन किया गया है। कंपनी की ओर से डाक स्टेशन पर चार्जिंग पांइट लगाने के लिए बिजली का कनेक्शन लिया जा रहा है।
डाक स्टेशनों के निर्माण में एक करोड़ रुपये धनराशि खर्च की गई है। पहले फेज में कुल 310 ई-साइकिल चलेंगी। ये सभी साइकिल एप बेस्ड होंगी। इनका पेमेंट भी डिजिटल फार्मेट में ही करना होगा। इन साइकिलों से सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन से बचाव होगा।
शहर में बने 62 जगह बने डाक स्टेशन से 620 ई-साइकिल का संचालन करना है। यानी प्रत्येक स्टेशन से 10 ई-साइकिल चलेंगी। हालांकि पहले फेज में एक स्टेशन पर पांच साइकिल रखीं जाएगी। जिसके लिए 310 ई-साइकिल का आर्डर हो चुका है। डाक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल लेकर लोग उसे किसी भी दूसरे डाक स्टेशन पर छोड़ सकेंगे।
ई-साइकिल संचालन की योजना पीपीपी माडल पर बताई जा रही है, लेकिन प्राधिकरण पहले से ही एक करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। ई-साइकिल का संचालन करने के लिए एजेंसी को डाक स्टेशन पर 50 वर्गफीट में अपना विज्ञापन करने की अनुमति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *