ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नियुक्ति घोटाले में अपर मुख्य सचिव ने पत्र लिखकर सीईओ से मांगा जवाब।

- sakshi choudhary
- 16 Feb, 2023
ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में फर्जी नियुक्ति घोटाले में 49 अधिकारी कर्मचारियों को निकालने के बाद अब औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने सीईओ ऋतु महेश्वरी को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी है। इसमें उन्होंने कहा है कि आखरी है नियुक्तियों में किस तरह के मानकों की कमी रह गई थी और इस में कौन कौन अधिकारी लिप्त है। इसकी जानकारी 15 फरवरी तक दें।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में संविदा पर 70 अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। इसके लिए न तो प्राधिकरण की वेबसाइट पर कोई विज्ञापन दिया गया था ना ही समाचार पत्रों में कोई विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था। आरोप है कि यह नियुक्तियां फर्जीवाड़ा करके ही की गई थी और इन नियुक्तियों में ज्यादातर परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया था। पिछले दिनों प्राधिकरण से इनमे से 49 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था।

Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *