खत्म हुआ इंतजार! दर्शकों के बीच पहुंचा पठान, जानें- क्या है लोगों की प्रतिक्रिया

top-news

नई दिल्ली। शाह रुख खान के फैंस का इंतजार खत्म हुआ। फाइनली गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले किंग खान की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों तक पहुंच चुकी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म से बॉलीवुड के बादशाह ने चार साल बाद स्क्रीन पर अपनी वापसी की है।
इस फिल्म का बज तो पहले गाने ‘बेशरम रंग’ से ही बना हुआ है और साथ शाह रुख-दीपिका की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग भी अब तक रिकॉर्ड तोड़ हुई है। ‘पठान’ शाह रुख खान के चार साल बाद स्क्रीन पर लौटने की खुशी उनके फैंस तो सेलिब्रेट कर ही रहे हैं, लेकिन दर्शकों को शाह रुख खान का इस स्पाय थ्रिलर फिल्म में एक्शन अवतार पसंद आ रहा है या नहीं उसके लिए यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू।
शाह रुख खान की ‘पठान’ पर ऑडियंस ने किया रिव्यु
यशराज बैनर तले बनी स्पाय थ्रिलर फिल्म में शाह रुख खान एक रॉ एजेंट बने हैं और रोमांस छोड़कर वह एक्शन जॉर्नर में उतर गए हैं। उनके साथ इस फिल्म में लम्बे समय के बाद दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिल रही है। इस फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे का था।
एडवांस बुकिंग के अलावा भी सुबह से ही थिएटर में लोग ‘पठान’ की टिकट के लिए लाइन में खड़े हुए हैं। इस फिल्म को देखने के बाद थिएटर से बाहर निकले दर्शक शाह रुख खान का ये अवतार देखकर काफी खुश हैं। सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ऑडियंस ने फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *