पांचवीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

top-news

नोएडा। सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित इरोज अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला ने बुधवार तड़के पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
तनाव में थी महिला
जांच में सामने आया है कि महिला तनाव में थी और कोतवाली क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में उसका लंबे समय से उपचार चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला के शरीर पर चोट व किसी भी प्रकार के संघर्ष व खींचतान के निशान नहीं है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा। कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सबा अब्बास सिद्दकी सेक्टर-62 में परिवार संग रहती थीं।
उनके पति केंद्रीय गृह मंत्रालय में अधिकारी हैं। मंगलवार को सबा ने खुदकुशी कर ली। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।
पिछले साल एक महिला ने की थी आत्महत्या
बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक महिला ने 16 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उस दौरान घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। आत्महत्या करने वाली 35 वर्षीय महिला पीएचडी कर रही थी।
श्वेता बैनेट विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही थी और उनके पति सुभाष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकार हैं। कहा जा रहा है कि सोमवार देर रात पति-पत्नी के बीच शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। संभवतया इसके बाद श्वेता ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
इसके अलावा इसी महीने ग्रेटर नोएडा से एक महिला के बालकनी से गिरकर मौत की खबर सामने आई थी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जेकेजी पामकोर्ट सोसायटी में एक महिला की सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थिति में बालकनी से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सोसायटी के बी-707 टावर में 31 वर्षीय कविता बृहस्पतिवार सुबह बालकनी से गिर गईं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *