ट्रेन में किशोरी को जबरन ले जा रहे युवक को यात्रियों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंपा

top-news

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र की एक किशोरी स्वजन की डांट से नाराज होकर रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन में किशोरी को एक युवक जबरन ले जाने लगा। यात्रियों को शक हुआ तो उन्होंने आरोपित को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
आरोपित से पूछताछ शुरू
तलाशी में आरोपित के पास से अलग-अलग पते के दो आधार कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस की सूचना पर किशोरी के स्वजन पहुंचे और पुलिस ने किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।
डांटने से नाराज हो गई थी किशोरी
बता दें कि नंदग्राम क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा के मामा ने बताया कि पढ़ाई और मोबाइल के अधिक इस्तेमाल के कारण उसे स्वजन ने डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह बृहस्पतिवार को ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। ट्यूशन टीचर से बात करने पर पता चला कि वह ट्यूशन नहीं आई थी।
स्वजन ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे हापुड़ के पास इंटरसिटी ट्रेन में यात्रियों ने एक युवक को किशोरी के गले में हाथ डाले हुए देखा। शक होने पर उन्होंने पूछताछ की किशोरी ने युवक को अपना दोस्त बताया। नाम-पता पूछने पर दोनों अलग-अलग समुदाय के निकले।
ट्रेन में जबरन ले जा रहा था युवक
इसके बाद यात्रियों ने किशोरी की काउंसिलिंग की तो उसने बताया कि वह उसे जबरन साथ लेकर जा रहा है। इस यात्रियों ने उसे दबोच लिया और पिटाई कर तलाशी ली। उसकी जेब से दो अलग-अलग पते के आधार कार्ड निकले। यात्री छात्रा को गाजियाबाद स्टेशन लेकर आए और किशोरी से नंबर लेकर स्वजन को सूचना दी।
स्वजन भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने हंगामा किया। पुलिस आरोपित को नंदग्राम थाने ले आई। एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे का कहना है कि किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपित अहमद रजा शाह से पूछताछ कर उसके किशोरी को ले जाने के मकसद के बारे में पूछा जा रहा है। आधार कार्ड की जांच भी कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ट्रेन में बैठकर बरेली चली गई थी छात्रा
पुलिस का कहना है कि स्वजन की डांट से नाराज होकर छात्रा बरेली चली गई थी। वहां वह आरोपित अहमद रजा शाह को मिली। इसके बाद उसने किशोरी को गाजियाबाद में उसके घर छोड़ने की बात कही थी। किशोरी के मामा का कहना है कि आरोपित ने उनकी भांजी को रुमाल में नशीला पदार्थ सुंघा दिया था।
इसके बाद वह बेहोशी की हालत में चली गई थी। वह डरी सहमी है और ठीक से बातचीत नहीं कर पा रही है। आरोपित के पास से मिले दो आधार पर मुंबई व बंगाल का पता दर्ज है। दोनों आधार में नाम एक ही लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *