‘ वो गलतियों से बाज नहीं आ रहा’ , श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद इस खिलाड़ी पर फूटा कप्तान हार्दिक का गुस्सा

top-news

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 16 रन से करारी शिकस्त दी और सीरीज पर 1-1 की बराबरी बना ली। मैच में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक गुस्से में नजर आए और उन्होंन पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
दरअसल, भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 16 रनों से करारी हार क सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे। जबाव में भारत 190 रन ही बना पाया और इस प्रकार श्रीलंका को 16 रनों से जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही श्रीलंका टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी बना ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *