Noida Cyber Cell की बड़ी कामयाबी! ₹50 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी को दिल्ली से दबोचा

top-news

Noida Cyber Cell: नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ₹50 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक शातिर साइबर अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुमित पुत्र ओम प्रकाश, सिविल लाइंस, दिल्ली का रहने वाला है। वादिनी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, साइबर अपराधियों ने खुद को टेलीकॉम विभाग का अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोप में डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया और फर्जी दस्तावेज भेजकर ₹50 लाख की ठगी को अंजाम दिया।

Noida Cyber Cell: पूछताछ में ये बाते आई सामने 

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते खुलवाए और वादिनी से ठगे गए रुपयों को विभिन्न माध्यमों से निकाल लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ठगी में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को तत्काल फ्रीज़ कर दिया और अब तक ₹2.57 लाख की राशि को सीज कर लिया गया है। Noida Cyber Cell के इस मामले में पहले भी एक आरोपी को 3 जून 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में दो अन्य साइबर फ्रॉड की शिकायतें NCRP पोर्टल पर दर्ज हैं।

ऐसे रहे साइबर अपराधियों से सुरक्षित 

पुलिस ने नागरिकों को साइबर जागरूकता हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं: किसी अज्ञात व्हाट्सएप कॉल या वीडियो कॉल पर पुलिस वर्दी में व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी पर तुरंत विश्वास न करें। कॉल करने वाले नंबर की पुष्टि गूगल या संबंधित विभाग की वेबसाइट से करें। यदि कोई आपको मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला या पार्सल में आधार कार्ड मिलने जैसी बातें कहे, तो तत्काल स्थानीय साइबर (Noida Cyber Cell) या थाना में शिकायत दर्ज कराएं। किसी भी डर या धमकी की स्थिति में परिवार और पुलिस को जरूर सूचित करें।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *