Air India Crash: आपातकाल के समय ‘Mayday-Mayday’ क्यों चिल्लाते हैं पायलट? जानिए इसका मतलब और इतिहास

top-news

Air India Crash: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 क्रैश हो गई। यह दुखद हादसा टेकऑफ के महज पांच मिनट बाद हुआ, जिसमें 242 यात्री सवार थे। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे। इस दुर्घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया। हादसे से ठीक पहले पायलट ने ‘Mayday-Mayday’ चिल्लाया था, जिससे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी की सूचना मिल सकी।

Air India Crash: जाने क्यो पायलट ने कहा मेडे

अब सवाल उठता है कि पायलट ने ‘Mayday’ क्यों बोला और इसका क्या मतलब है? दरअसल, ‘Mayday’ एक इंटरनेशनल डिस्ट्रेस कॉल है जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी फ्लाइट या जहाज में गंभीर संकट उत्पन्न हो जाए। यह संकेत होता है कि विमान को तुरंत आपातकालीन सहायता की आवश्यकता है। रेडियो सिग्नल में रुकावट या शोर की संभावना को देखते हुए पायलट को इस शब्द को तीन बार दोहराने के लिए कहा जाता है “Mayday-Mayday-Mayday” ताकि संदेश स्पष्ट रूप से रिसीवर तक पहुंच सके।

जाने कब हुई थी शब्द की शुरुआत 

वहीं Air India Crash हादसे के बाद मेडे शब्द खूब चर्चा में है। बता दे कि इस शब्द की शुरुआत वर्ष 1920 में लंदन के क्रॉडॉन एयरपोर्ट से हुई थी, जब रेडियो ऑफिसर फ्रेडरिक स्टैनली मॉकफोर्ड ने इसे पहली बार प्रयोग में लाया था। यह शब्द फ्रेंच भाषा के ‘m’aider’ (जिसका अर्थ है – “मदद करें”) से लिया गया है। आज ‘Mayday’ एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त कॉल है जो संकट की घड़ी में हजारों लोगों की जान बचाने का संकेत बन चुकी है। इसलिए जब भी आप किसी पायलट को ‘Mayday’ बोलते सुनें, समझिए स्थिति बेहद गंभीर है।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *