UPITS 2025: यूपी सरकार का भव्य रोडशो दिल्ली में आयोजित, वैश्विक व्यापार मंच की ओर एक और मजबूत कदम

top-news

UPITS 2025: उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार मानचित्र पर प्रतिष्ठित स्थान दिलाने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड के सहयोग से यूपीआईटीएस 2025 के तीसरे संस्करण के लिए एक प्रभावशाली रोडशो का आयोजन शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के होटल द रॉयल प्लाज़ा में किया। यह आयोजन 27 जून को लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा हुए कर्टन रेज़र के बाद आयोजित हुआ। आगामी UPITS 2025 का आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जाएगा।

UPITS 2025: रोडशो की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने की 

दिल्ली रोडशो की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने की, जिनके साथ वरिष्ठ अधिकारियों, विदेशों के दूतावास प्रतिनिधियों, व्यापार विशेषज्ञों व खरीदारों ने भाग लिया। श्री सचान ने कहा कि यूपीआईटीएस 2025 न केवल उत्पादों की प्रदर्शनी है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश की प्रतिभा और परंपरा को वैश्विक मंच पर लाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यूपी उद्योग-अनुकूल माहौल और निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा है। रोडशो में बी2बी बैठकें, ओडीओपी प्रदर्शनियां और निर्यात प्रोत्साहन क्षेत्रों की विशेष झलक प्रस्तुत की गई।

जाने कहा होगा अगला शो 

प्रमुख सचिव आलोक कुमार और IEML अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने UPITS  2025 को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता का प्रमाण बताया। वहीं, FIEO के महानिदेशक डॉ. अजय सहाय ने बताया कि विदेशी खरीदारों के लिए विशेष सहायता की व्यवस्था की गई है। यह रोडशो देशभर में आयोजित होने वाली श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें अगला आयोजन हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद में होगा। पिछले संस्करणों की ऐतिहासिक सफलता के बाद यूपीआईटीएस 2025 को और अधिक प्रभावशाली माना जा रहा है, जो उत्तर प्रदेश के व्यापारिक भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक शुभारंभ है।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *