Greater Noida Authority: शहर के 16 सेक्टरों और गांवों को जल्द मिलेगी सामुदायिक केंद्र की सौगात!

top-news

Greater Noida Authority: प्राधिकरण द्वारा शहरवासियों को बड़ी सौगात देने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर ग्रेटर नोएडा के 16 सेक्टरों और गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनमें से 12 सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि शेष 4 का कार्य जल्द शुभारंभ के लिए तैयार है। इस पूरी परियोजना पर लगभग 25 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। सीईओ ने परियोजना विभाग को निर्देश दिए हैं कि जहां सामुदायिक केंद्र नहीं हैं, वहां नए बनाए जाएं और जर्जर केंद्रों की मरम्मत कराई जाए।

Greater Noida Authority: महाप्रबंधक एके सिंह ने कही ये बात 

महाप्रबंधक परियोजना ए.के. सिंह के अनुसार ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन, स्वर्णनगरी और चिपियाना बुजुर्ग में66 सामुदायिक केंद्रों का निर्माण जोरों पर है और वर्ष के अंत तक इनका कार्य पूरा होने की संभावना है। वहीं सेक्टर-3, सिरसा, डाढ़ा और लुक्सर में जल्द ही निर्माण कार्य शुभारंभ होगा। इनमें से कई सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और समय पर पूर्णता के निर्देश दिए गए हैं।

प्राधिकरण के पहल से लोगों को मिलेगी बड़ी मदद

प्रत्येक सामुदायिक केंद्र दो मंजिला होगा, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन, स्टोर, एक कमरा और महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग टॉयलेट की सुविधा होगी। प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी और टॉयलेट्स बनाए जाएंगे। साथ ही लगभग 50 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी की जाएगी। Greater Noida Authority की यह पहल क्षेत्रवासियों को सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए एक समर्पित स्थान प्रदान करेगी, जिससे उन्हें आयोजन स्थलों की तलाश में भटकना न पड़े।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *