मोदी और जिनपिंग की मुलाकात 31 अगस्त को, SCO Summit में बनेगा नया मोड़

- sakshi choudhary
- 28 Aug, 2025
India China Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) 31 अगस्त को चीन के तियानजिन शहर में होने वाले Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit 2025 के दौरान मुलाकात करेंगे। यह मीटिंग खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि दोनों नेताओं की आमने-सामने चर्चा को लगभग एक साल हो चुका है। पिछली बार दोनों अक्टूबर 2024 में मिले थे, जिसके बाद India-China border issue पर बातचीत में अहम प्रगति हुई थी।
भारत और चीन के रिश्तों में 2020 के बाद से तनाव रहा है, लेकिन अब रिश्ते सामान्य होने की दिशा में कदम बढ़ते दिख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी इस दौरे में न सिर्फ शी जिनपिंग बल्कि Russian President Vladimir Putin और मध्य एशियाई देशों (Central Asian leaders) से भी वार्ता करेंगे। इससे क्षेत्रीय सहयोग और रणनीतिक साझेदारी (strategic partnership) को नई दिशा मिल सकती है।
पिछले महीने विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। यह उनकी 2020 के बाद पहली आधिकारिक यात्रा थी। जयशंकर ने इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शुभकामनाएं भी पहुंचाई थीं। उस मीटिंग में दोनों देशों के बीच हालिया प्रगति पर चर्चा हुई और आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस मुलाकात से न सिर्फ राजनीतिक बल्कि आर्थिक और कूटनीतिक रिश्तों (economic & diplomatic relations) में भी सुधार देखने को मिल सकता है। हाल ही में भारत और चीन ने direct flights दोबारा शुरू करने, वीज़ा प्रक्रिया आसान करने और टूरिज्म, बिजनेस व मीडिया विजिट को बढ़ावा देने पर सहमति बनाई है। ऐसे में 31 अगस्त की मोदी-जिनपिंग मीटिंग से दोनों देशों के रिश्तों में नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *