Noida: नोएडा बनेगा स्मार्ट और सेफ! पूरे शहर में लगेंगे 2634 हाई-टेक कैमरे

top-news

Noida: नोएडा को सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में प्राधिकरण ने एक और बड़ा कदम उठाया है। पूरे शहर में 2634 हाई-टेक सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अपराध पर लगाम लगेगी और शहर की निगरानी पहले से कहीं अधिक सटीक हो पाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 561 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर ये कैमरे लगाए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 212 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है। पूरे शहर को जोड़ने के लिए 250 किलोमीटर लंबा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाया जाएगा, जिसे सेक्टर-94 में बने कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा।

Noida: इस तरह की जा रही सुरक्षा व्यवस्था

इस हाई-टेक सुरक्षा नेटवर्क के तहत नोएडा के 13 थानों को जोड़ा जाएगा, जिससे थानों में बैठकर पूरे इलाके की लाइव मॉनिटरिंग की जा सकेगी। कमांड कंट्रोल रूम वीडियो वॉल्स के माध्यम से 24 घंटे निगरानी करेगा। योजना के तहत 561 लोकेशनों पर 1543 फिक्स कैमरे, 406 जूम कैमरे, 100 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे और फेस डिटेक्शन कैमरे लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि अगर कोई अपराधी कैमरे की नजर में आएगा और उसका डेटा पुलिस के पास पहले से मौजूद है, तो तुरंत अलर्ट जारी होगा और पुलिस अपराधी को ट्रेस कर लेगी।

पैनिक बटन कॉल से मजबूत होगी सुरक्षा 

बता दे कि Noida में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए 147 पैनिक बटन कॉल बॉक्स भी लगाए जाएंगे, जिससे आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना मिल सके। इसके अलावा 418 पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्पीकर लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से आपदा या इमरजेंसी की स्थिति में सरकार आमजन से सीधे संवाद कर सकेगी। यह हाई-टेक सुरक्षा सिस्टम नोएडा को स्मार्ट सिटी ही नहीं, बल्कि देश की सबसे सुरक्षित सिटी में बदलने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *