Delhi Blast: लाल किले के पास हुए धमाके से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, suspect ने पहना था black mask

top-news

Delhi Blast: देश की राजधानी Delhi सोमवार शाम एक भयानक धमाके से दहल उठी। Red Fort Metro Station के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में एक Hyundai i20 car blast हुआ, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए। धमाके से कुछ देर पहले का CCTV footage सामने आया है, जिसमें एक सफेद कार को ट्रैफिक से गुजरते देखा जा सकता है। फुटेज में कार का driver black mask पहने हुए नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि कार सवार का नाम Mohammad Umar है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद से Delhi Police, NIA, और NSG की टीमें मौके पर जांच में जुट गई हैं।


CCTV footage before blast में यह साफ दिख रहा है कि सफेद i20 कार पार्किंग एरिया की ओर बढ़ रही थी, जहां काफी भीड़ थी। कार में बैठे संदिग्ध ने चेहरा मास्क से ढका हुआ था और उसका हाथ खिड़की पर टिका दिख रहा है। उसी कार में Subhash Marg traffic signal पर जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि ITO crossing तक सुनाई दी। धमाके के कारण आसपास खड़ी कई गाड़ियों और ई-रिक्शा में आग लग गई। Fire brigade की दस गाड़ियों ने करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। घायलों को तत्काल LNJP Hospital में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।


घटनास्थल पर पहुंचे Home Minister Amit Shah ने कहा कि जांच एजेंसियां हर एंगल से terror angle समेत सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि “investigation will go to the depth और किसी भी दिशा को अभी खारिज नहीं किया गया है।” शाह ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रारंभिक जांच में terror attack suspicion जताई जा रही है। अमेरिका ने भी भारत को जांच में सहयोग की पेशकश की है। दिल्ली पुलिस ने आसपास के सभी CCTV cameras को जब्त कर लिया है और संदिग्ध की पहचान के लिए facial recognition system का उपयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *