Delhi Blast CCTV Footage: लाल किले के पास कार में हुआ भयानक धमाका, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो
- sakshi choudhary
- 12 Nov, 2025
Delhi Blast CCTV Footage: देश की राजधानी Delhi सोमवार शाम दहल गई जब Red Fort (लाल किला) के पास एक Car Blast में 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। बुधवार को सामने आए CCTV Footage में धमाके का पूरा मंजर दिखा ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ियां रुकी थीं और जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ, अचानक एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ। Video Footage में कुछ ही सेकंड में आग का गोला उठता दिखाई देता है, जिसके बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच जाती है। पुलिस और एनआईए (NIA Investigation) ने जांच शुरू कर दी है, जबकि धमाके की तारीख 10 November 2025 की पुष्टि हुई है।
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह हमला एक बड़ी Terror Conspiracy का हिस्सा था जो पिछले दो वर्षों से रची जा रही थी। सूत्रों का कहना है कि एक White Collar Terror Network सोशल वॉलंटियर और शैक्षणिक नेटवर्क के जरिए फंड जुटा रहा था। घटनास्थल से दो कारतूस और दो प्रकार के Explosives Samples मिले हैं, जिनमें से एक Ammonium Nitrate और दूसरा उससे भी अधिक घातक विस्फोटक बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी Umar घबराहट में कार ब्लास्ट का शिकार हुआ। पुलिस को शक है कि उमर अपनी गिरफ्तारी की खबर सुनकर Panic Blast कर बैठा।
दिल्ली पुलिस ने मामले में UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) और Explosive Act के तहत केस दर्ज कर लिया है। एनआईए और Forensic Experts विस्फोटकों की गहन जांच में जुटे हैं। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को दिल्ली सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये तक सहायता मिलेगी। जांच एजेंसियां उमर के 11 घंटे के Car Route Tracking कर चुकी हैं और CCTV कैमरों के फुटेज से पूरी Blast Timeline जोड़ने की कोशिश की जा रही है। Delhi Blast Investigation में हर सुराग को जोड़ते हुए पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हादसा Accidental Blast था या Pre-Planned Attack।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





