Accheja Colony: अच्छेजा में गरजा Greater Noida Auhority का बुलडोजर, तोड़े गये अवैध विला

top-news

Accheja Colony: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कॉलोनाइजर क्षेत्र में कॉलोनी का जाल बिछा दिया है गरीब और भोली भाली जनता को गुमराह करके अवैध विला बेचे जा रहे हैं। लोगों के सपनों से खेला जा रहा है. Greater Noida Authority के सीईओ रवि कुमार एनजी के नेतृत्व में एसीईओ प्रेरणा सिंह, महाप्रबंधक एके सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव, प्रभारी  वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम और प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रितिक तीनों वर्क सर्कल के साथ मिलकर कार्रवाई की है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया के गांव अच्छेजा में अवैध विला बनाये जा रहे थे। जिसमें लोगों को गुमराह करके प्राधिकरण से अप्रूव बता करके अवैध विला बेचे जा रहे थे। Greater Noida Authority के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ इस अवैध कॉलोनी पर पहुँच और बुलडोजर चला कर के अवैध कॉलोनी को तोड़ दिया। यह कॉलोनी अच्छेजा गांव के खसरा संख्या 1420 और 1421 पर बसाई जा रही थी।

अवैध विला किये जायेंगे सील

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई करता रहेगा। गरीब और भोली भाली जनता को कॉलोनाइजरों के चंगुल में नहीं फसाने दिया जाएगा। अवैध निर्माण विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हैं अवैध निर्माण को तोड़े बिना विकास कार्य करने संभव नहीं है। Greater Noida Authority के महाप्रबंधक एके सिंह और प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक साथ मिलकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहे है कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर की जा रही है. साथ साथ जहां पर अवैध निर्माण बड़ी संख्या में बन चुका है उनको सील करने की भी करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *