Greater Noida: 1200 करोड़ की लागत से ग्रेटर नोएडा में बन रहा है मल्टिमॉडल लॉजिस्टिक पार्क! मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

- sakshi choudhary
- 11 Jul, 2025
Greater Noida: उत्तर प्रदेश में इन दिनों विकास के नजरिए से कई एहम फैसले लिए जा रहे है। इसी सिलसिलें में अब ग्रेटर नोएडा में बन रहे मल्टिमॉडल लॉजिस्टिक पार्क का निरीक्षण किया गया। ग्रेटर नोएडा में बन रहे इस लॉजिस्टिक पार्क के निरीक्षण के लिए नोएडा-Greater Noida Authority के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा पहुँचे। साथ ही उन्होने Multimedia Logistic Park की समीक्षा भी की। आईए जानते है इस समीक्षा में क्या कुछ खास देखने को मिला। अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Greater Noida: अडाणी की कंपनी के साथ साथ इन कंपनीयों ने किए आवेदन
जानकारी के लिए बता दे कि ग्रेटर नोएडा में बन रही मल्टिमॉडल लॉजिस्टिक पार्क स्कीम को 23 मई को लॉन्च कर दिया गया था। साथ ही इसके आवेदन की आखिरी तारीक 23 जून रखी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पास की गई स्कीम के तहर ग्रेटर नोएडा में बन रहे Multimedia Logistic Park को सेक्टर कप्पा टी में बनाया जा रहा है। साथ ही इसके स्थित भूखंड के लिए तीन कंपनीयों में आवेदन किए है। बात अगर उन कंपनी की करे तो इनमें सुपर हैंडलर्स प्रा. लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अंपेजर लॉजिस्टिक प्राइवेट लेमिटेड ने आवेदन किए है। वहीं बृहस्पतिवार को Greater Noida Authority के बोर्ड रूम में मुख्य सीचव ने इन तीनो कंपनीयों की प्रस्तुति को देखा। वहीं अब Greater Noida में बन रहे इस पार्क पर क्या निर्णय आता है वो देखना बाकी है।
इतने करोड़ की लागत से विकसित होगा ग्रेटर नोएडा में मल्टिमॉडल लॉजिस्टिक पार्क
इसके अलावा बात अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हुए Multimedia Logistic Park के प्रस्तुतिकरण की करे तो। इस मौके पर सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, यीडा के सीईओ आरके सिंह, गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा, Greater Noida Authority के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ लक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुमित यादव, यीडा के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार भाटिया, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएन प्लानिंग लीनू सहगल समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं इस स्कीम के तहत Greater Noida में करीब 174 एकड़ एरिया के भूखंड पर लॉजिस्टिक पार्क विकसित होने से 1200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *