Greater Noida: डिलीवरी बॉय ने बच्चे को बनाया ढाल, महिला की अश्लील तस्वीरें वायरल

top-news

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक delivery boy ने महिला को धमकाकर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लीं। आरोप है कि आरोपी ने महिला के छोटे बेटे की गर्दन पर knife रखकर यह हरकत की। महिला ने हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पीड़िता का आरोप है कि आरोपी गौरव गुलिस्तानपुर गांव का रहने वाला है और सोसाइटी में दूध व घर का सामान डिलीवर करता था। आरोपी का पास में ही salon भी है। महिला के पति अहमदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं और वहीं रहते हैं। इसी दौरान आरोपी महिला के घर दूध और अन्य सामान देने आता था। एक दिन मौका पाकर उसने बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर जबरन महिला के कपड़े उतरवाए और obscene videos बना डालीं।


शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी महिला को लगातार धमकाने लगा। वह वीडियो viral on social media करने और पति को भेजने की धमकी देता था। आरोप है कि आरोपी रात में बालकनी से कूदकर घर में घुसता और अश्लील हरकत करता था। विरोध करने पर उसने महिला और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। आखिरकार महिला ने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महिला की obscene photos & videos पति को भेज दी थीं और सोशल मीडिया पर भी फैलाने की कोशिश की। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह घटना Greater Noida crime news में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *