Santhli Murder Case: आरोपी को पकड़ना पड़ा महंगा, District Judge के आदेश पर Noida Police के 6 पुलिसकर्मी निलंबित

top-news

Santhli Murder Case में आरोपी को पकड़ने पहुंची Noida Police टीम के लिए अलीगढ़ सिविल कोर्ट में घुसना भारी पड़ गया। बिना अनुमति कोर्ट परिसर में प्रवेश कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश पर District Judge ने सख्त रुख अपनाया। इस कार्रवाई के बाद Noida Commissionerate ने बड़ा कदम उठाते हुए 4 Daroga समेत 6 Policemen को Suspend कर दिया है। जानकारी के अनुसार, Greater Noida के Jarcha थाना क्षेत्र के Santhli गांव में हुए डबल मर्डर केस के आरोपी सचिन गुर्जर और बॉबी तोंगड़ा उर्फ पहलवान कोर्ट में Surrender करने आए थे, लेकिन Noida Police ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया।


Bar Association की शिकायत पर मामला और गंभीर हो गया। बताया गया कि पुलिस टीम ने बिना अनुमति कोर्ट परिसर में प्रवेश किया, जिससे वहां मौजूद वकीलों के साथ Heated Argument और धक्का-मुक्की हुई। घटना से नाराज Aligarh Bar Association ने District Judge से शिकायत की। जांच के बाद जज ने इसे "दीवानी कोर्ट की सुरक्षा में गंभीर चूक" बताया और Noida Police पर कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश मिलते ही Noida Police Commissioner ने Jarcha Kotwal Sumnesh Kumar को Line Hazir कर दिया, जबकि दरोगा Shivam Pradhan, Prince Yadav, Lalit Gangwar, Bharat Kumar, और सिपाही Gaurav व Sohanveer को निलंबित कर दिया गया।


इसके साथ ही कोर्ट की सुरक्षा संभालने वाली UPSSF (Uttar Pradesh Special Security Force) पर भी जांच शुरू हो गई है। Commandant Ram Suresh Yadav ने बताया कि घटना वाले दिन सुरक्षा में लापरवाही हुई थी और इसकी departmental inquiry चल रही है। SSP Aligarh Neeraj Jadon ने पुष्टि की कि पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर कोर्ट में घुसने और वकीलों से झड़प करने पर Judicial Action लिया गया है। यह पूरा मामला अब कानून व्यवस्था और Police Conduct in Court Premises पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *