Maharashtra Politics: Ajit Pawar Death के बाद बड़ा बदलाव, Sunetra Pawar बन सकती हैं Deputy CM, आज शपथ की संभावना
- sakshi choudhary
- 30 Jan, 2026
महाराष्ट्र की राजनीति में Ajit Pawar Death के बाद बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिल सकता है। उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के Deputy Chief Minister of Maharashtra बनने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। सत्तारूढ़ महायुति में शामिल NCP के भीतर नेतृत्व को लेकर मंथन अंतिम चरण में है। सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और 31 जनवरी को होने वाली NCP विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसके बाद दोपहर तक सुनेत्रा पवार के नाम का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। राजनीतिक हलकों में यह भी दावा किया जा रहा है कि वह शनिवार शाम को ही Deputy CM Oath Ceremony में शपथ ले सकती हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर कहा है कि उप मुख्यमंत्री को लेकर अंतिम निर्णय NCP का होगा और महायुति उस फैसले को स्वीकार करेगी।
इस पूरे घटनाक्रम पर मंत्री छगन भुजबल और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बयान भी सामने आए हैं। भुजबल ने कहा कि पार्टी के कई नेता चाहते हैं कि सुनेत्रा पवार यह जिम्मेदारी संभालें, जबकि अनिल देशमुख ने इसे खुशी की बात बताया है। फिलहाल सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद हैं और किसी विधानसभा सीट की सदस्य नहीं हैं, लेकिन Baramati Assembly Seat के खाली होने के बाद आगे की संवैधानिक प्रक्रिया पर भी नजर रखी जा रही है। आने वाले घंटों में Maharashtra Politics को लेकर तस्वीर और साफ हो जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *





