Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर पिता भड़के, कहा "टीम में जगह तो बनती है....."

- sakshi choudhary
- 21 Aug, 2025
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित हो चुका है, लेकिन इस बार भी स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नजरअंदाज कर दिया गया। 30 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने IPL 2025 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी करते हुए उन्होंने 17 पारियों में 604 रन बनाए, औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा। इतना ही नहीं, इस सीजन उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप स्क्वॉड में जगह नहीं दी, जिससे फैन्स और परिवार दोनों ही निराश हैं।
Asia Cup 2025: पिता संतोष अय्यर ने चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल
श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर उनके पिता संतोष अय्यर (Santosh Iyer) का गुस्सा फूटा। उन्होंने कहा कि, "मुझे समझ नहीं आता कि आखिर श्रेयस को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से लेकर पंजाब किंग्स तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2024 में उन्होंने KKR को चैंपियन बनाया और इस साल पंजाब को फाइनल में पहुंचाया। भले ही उन्हें कप्तान न बनाओ, लेकिन टीम में शामिल तो करना चाहिए।"
"उसे भी दुख होता है, लेकिन शांत रहता है"
श्रेयस के पिता ने उनकी मानसिक स्थिति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "श्रेयस कभी शिकायत नहीं करता। अगर Asia Cup 2025 टीम से बाहर कर दिया जाए तो भी वह यही कहता है- 'मेरा नसीब है, अब कुछ नहीं कर सकते।' लेकिन भीतर से उसे दुख जरूर होता है। वह हमेशा शांत और संयमित रहता है और किसी को दोष नहीं देता।" क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में अय्यर जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत है, और ऐसे में उनका बाहर होना चौंकाने वाला है। अब फैन्स को उम्मीद है कि जल्द ही Team India Management उन्हें मौका देगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *